Skip to Content

Uttarakhand देहरादून IMA में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 2 अंडरपास का शिलान्यास किया, यहां अब जाम से मिलेगी निजात

Uttarakhand देहरादून IMA में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 2 अंडरपास का शिलान्यास किया, यहां अब जाम से मिलेगी निजात

Closed
by September 28, 2020 News

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में दो अंडरपास के निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली से इस कार्य का वर्चुअल शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि IMA से trained officers ने, न केवल युद्ध में वीरता की मिसाल कायम की है, बल्कि भारतीय सेना में, Leaders के रूप में उच्चतम स्तर तक अपनी सेवाएँ भी दी हैं। इसके कई उदाहरण यहां मौजूद हैं। यह बड़ी अजीब स्थिति है कि परिसरों के बीच, traffic पार कराने के लिए हमारे Cadets के दस्ते को रोका जाए, और दस्ते को पार कराने के लिए traffic को रोका जाए, इसमें तो हमारे स्थानीय निवासियों की भी सुविधा और सुरक्षा शामिल है, जो officers के next generation को तैयार करने में, direct या indirect अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए यह Project बहुत समय पहले तैयार हो जाना चाहिए था।

रक्षामंत्री ने कहा मुझे आश्चर्य होता है, कि इसे green signal मिलने में दशकों लग गए। पूरे 40 साल। 40 साल, यानी trainee cadets की 25-30 generations इस तरह की बाधा का सामना करती रहीं। बदलते समय के साथ-साथ राजधानी देहरादून में भी traffic बढ़ रहा है। इस underpass के निर्माण से, NH-72 पर लगने वाले traffic jams से मुक्ति मिलेगी। इससे न केवल देहरादून की जनता को, बल्कि उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा आने-जाने वाले यात्रियों को भी बड़ा लाभ होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ( Trivendra Singh Rawat) ने कहा कि प्रतिवर्ष आई.एम.ए. के दीक्षान्त समारोह के अवसर पर राज्य सरकार को भी सुरक्षा आदि की चिन्ता रहती थी। अब सैन्य अधिकारियों को आई.एम.ए. की गतिविधियों के संचालन में सुविधा होगी तथा स्थानीय लोगों को भी आवागमन में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि इससे सुरक्षात्मक कारणों पर भी चिन्ता कम हो जायेगी। उन्होंने इसे न केवल सैन्य दृष्टि से बल्कि आम जनता के हित में सुकून भरा निर्णय बताया है। 

आपको बता दें कि यहां अंडरपास के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की ओर से 45 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। दो अंडर पास में से एक अंडर पास आने के लिए है जबकि दूसरा जाने के लिए है। इस अंडरपास के बन जाने के बाद चकराता रोड पर जाम की स्थिति खत्म हो जाएगी, यहां अंडरपास बनाने की मांग लंबे समय से हो रही थी। यहां ट्रैफिक जाम लगने की समस्या के कारण आईएमए के कैडेट्स और आम जनता को भी समस्या होती थी।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media