Skip to Content

Haridwar भेल की सीआईएसएफ यूनिट के पीछे जंगल में मिला शव, हालत देखकर पुलिस और वन विभाग पसोपेश में

Haridwar भेल की सीआईएसएफ यूनिट के पीछे जंगल में मिला शव, हालत देखकर पुलिस और वन विभाग पसोपेश में

Closed
by November 23, 2019 News

हरिद्वार में भेल की सीआईएसएफ यूनिट के पीछे जंगल में क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई है। जिस हालत में शव पड़ा मिला हुआ था, उसको देखकर पुलिस और वन विभाग दोनों ही हैरान हैं, क्षेत्र में गुलदार का आतंक होने के कारण पुलिस इसे तेंदुए का शिकार मान रही है तो वहीं शव की हालत को देखकर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ये एक हत्या का मामला हो सकता है क्योंकि शव की गर्दन धड़ से अलग है, हो सकता है कि हत्या के बाद शव यहां फेंका गया हो, जिसको बाद में जंगली जानवरों ने इसे खाया हो। लोगों की भीड़ जमा होने पर पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी व्यक्ति शव को पहचान नहीं सका।

युवक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई गई है। उसकी गर्दन धड़ से अलग पड़ी थी। शरीर पर कोई कपड़ा भी नहीं मिला। साथ ही शरीर के नीचे का हिस्सा जानवरों ने खाया हुआ है। पुलिस सीधे तौर पर इसे गुलदार का हमला मान रही है। मगर घटनास्थल का नजारा और वन विभाग की थ्योरी पुलिस के दावे के उलट नजर आ रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। शिनाख्त का प्रयास भी किया जा रहा है। हत्या के एंगल से भी जांच कराई जाएगी।

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लागातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media