Skip to Content

गौचर ने बढ़ाया उत्तराखंड का सम्मान, पूरे देश में नंबर वन स्वच्छ गंगा टाउन बना

गौचर ने बढ़ाया उत्तराखंड का सम्मान, पूरे देश में नंबर वन स्वच्छ गंगा टाउन बना

Closed
by March 7, 2019 News

2019 उत्तराखंड के चमोली जिले के गौचर नगर के लिए सौगात लेकर आया है। पूरे देश में सबसे स्वच्छ गंगा टाउन में गौचर को पहला स्थान प्राप्त हुआ। भारत सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के आधार पर देश के सबसे स्वच्छ और साफ शहरों के नाम का एलान बुधवार को राष्ट्रपति भवन में किया।

शहरी विकास मंत्रालय ने देश के अलग अलग राज्यों के 4,237 शहरों में सर्वे किया। इसके बाद अलग-अलग कैटेगरी में रैंकिंग जारी की गई है। सबसे स्वच्छ शहर का खिताब एक बार फिर इंदौर के नाम रहा, इंदौर तीसरी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना। भोपाल सबसे स्वच्छ राजधानी वर्ग में पहले स्थान पर रहा। जबकि सबसे स्वच्छ गंगा टाउन में गौचर को पहला स्थान मिला।

गौचर को प्रथम स्थान मिलने पर समस्त गौचरवासियों के साथ साथ जनपद चमोली और उत्तराखंड वासियों में भी खुशी है।

इन सात कैटेगरी में मिले पुरस्कार:

1- सबसे स्वच्छ शहर : इंदौर
2- सबसे स्वच्छ बड़ा शहर: अहमदाबाद (10 लाख से ज्यादा आबादी वाला)
3- सबसे स्वच्छ मध्यम आबादी वाला शहर: उज्जैन (3 -10 लाख की आबादी)
4- सबसे स्वच्छ छोटा शहर : एनडीएमसी दिल्ली (3 लाख से कम आबादी)
5- सबसे स्वच्छ राजधानी : भोपाल
6- सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट : दिल्ली कैंट
7- सबसे स्वच्छ गंगा टाउन : गौचर, उत्तराखंड

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज वेब पोर्टल से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Sanjay Chauhan, Journalist, Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media