Skip to Content

केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने उत्तराखंड में 10,000 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने उत्तराखंड में 10,000 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

Closed
by February 21, 2019 News

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड के हरिद्वार में 10 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इनमें हरिद्वार में बनने वाली 3650 करोड़ की लागत की रिंग रोड भी शामिल है। इस मौके पर नितिन गडकरी के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक समेत प्रदेश के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

नमामि गंगे योजनाओं के तहत दिए 450 करोड़ रुपये
गडकरी ने उत्तराखंड में नमामि गंगे योजना के तहर हुए 450 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण किया। केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड में बने 20 गंगा घाटों के अलावा गोपेश्वर, नंदप्रयाग, श्रीनगर आदि जगह पर गंगातट के इलाकों में बने छोटे-छोटे 14 सीवर शोधन संयंत्रों, ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम, तपोवन, श्रीनगर और ज्ञानसू उत्तरकाशी के उच्चीकृत सीवर शोधन संयंत्र का भी लोकार्पण किया।

काले झंडे लेकर पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ता
गडकरी के हरिद्वार पहुंचने से पहले ही काले झंडे लेकर पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नितिन गडकरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media