
Uttarakhand : 4 लोगों के साथ लापता यात्री वाहन का पता लगा, सभी की गाड़ी सहित टिहरी झील में डूबने से मौत
उत्तराखंड में 4 सवारियों को लेकर जा रहा एक यात्री वाहन मंगलवार शाम से लापता हो गया था, यात्री वाहन की हर जगह खोज की गई लेकिन उसका बुधवार शाम तक कुछ भी पता नहीं चल पाया। इस सबके बीच बुधवार शाम को यात्री वाहन के टिहरी झील में गिरने के कुछ निशान मिले, जिसके बाद टिहरी झील में तलाशी अभियान शुरू किया गया।
दरअसल मंगलवार शाम को एक यात्री वाहन देहरादून से रुद्रप्रयाग के लिए चला था, देर रात को यात्री वाहन अचानक लापता हो गया, वाहन में चालक सहित चार लोग सवार थे। मंगलवार देर रात के बाद इन लोगों से इनके परिजनों की कोई बातचीत नहीं हो पा रही थी। इसके बाद परिजनों की ओर से पुलिस को जानकारी दी गई, बुधवार पूरे दिन देहरादून से रुद्रप्रयाग के बीच में सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन यात्री वाहन का कोई पता नहीं चल पाया। इस बीच बुधवार देर शाम को यात्री वाहन के टिहरी झील में गिरने के कुछ निशान मिले। इसके बाद आज गुरुवार को सवेरे से टिहरी झील में एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, 22 साल की युवती दीक्षा का शव बाहर निकाल लिया गया है।
दरअसल बुधवार शाम को टिहरी झील के पास कोटी कॉलोनी के निकट झील के किनारे कुछ बैग पाए गए, यहां वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही थी। संभावना जताई जा रही थी कि वाहन टिहरी झील में गिर गया हो, बुधवार को काफी देर हो जाने के कारण आज गुरुवार को यहां पर खोजी अभियान चलाया गया। चारों लोगों के लापता होने के बाद से उनके परिजनों की चिंता काफी बढ़ गई थी और अब दुर्घटना के बाद से परिवार वालों का बुरा हाल है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)