
उत्तराखंड : हर कोई दुखी है सफल प्रेम के इस खौफनाक अंत से, भरे मन से अंतिम संस्कार
प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद आत्महत्या करने वाले युवक और युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया। दिल दहला देने वाली घटना से क्षेत्र में सनसनी है। आपको बता दें कि शनिवार दोपहर 1:30 बजे उधमसिंहनगर जिले में ग्राम खटोला नंबर दो निवासी नरेश सिंह ने अपनी कथित प्रेमिका चरणपुर निवासी आरती को घर से बुलाकर उसकी तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके बाद नरेश ने अपने घर जाकर खुद को भी गोली मार ली। पोस्टमार्टम करने के बाद बाजपुर के कोसी नदी किनारे आरती की अंत्येष्टि कर दी गई। वहीं नरेश के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके घर लाया गया और फिर कोसी घाट पर उसका दाह संस्कार कर दिया गया।

प्रेमी युगल का दुखद अंत होने के बाद थाना क्षेत्र के बुक्सा बाहुल्य क्षेत्र में माहौल गमगीन है। घटना को अंजाम देने के लिए नरेश को तमंचा किसने उपलब्ध कराया और प्रयुक्त बाइक किसकी थी। यह सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती है। पुलिस ने तफ्तीश के लिए दो टीमों को लगाया है। दोनों गांवों के ग्रामीण कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
हर कोई यह भी जानना चाहता है कि जब दोनों के बीच में अच्छे संबंध थे तो ऐसा क्या हुआ कि नरेश ने खुद की और अपनी प्रेमिका की जान ले ली।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और दूसरी जानकारियों के वेब पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )