फिर आया उत्तरकाशी में भूकंप, दहशत में लोग घरों को छोड़कर भागे
Closed
उत्तरकाशी में शनिवार देर शाम एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 थी। जिला प्रशासन की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार भूकंप देर शाम 9:01 बजे पर आया।
भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है लेकिन जिस समय भूकंप आया उस वक्त लोग दहशत में आ गए, लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर निकल आया, भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 5 किलोमीटर दूर करीब 5 किलोमीटर जमीन के नीचे था। गौरतलब है कि जोन-5 में पड़ने वाला उत्तरकाशी भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। इससे पहले 14 मई और 14 जून को भी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)