उत्तराखंड का 12 करोड़ रुपया कहीं गटक तो नहीं गए कैलाश खेर, पढ़िए मामला
उत्तराखंड में केदारनाथ आपदा के बाद यहां की सरकारों ने राहत और बचाव कार्य और यहां के पुनर्निमाण कार्य को भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, अब ताजा मामला फिर सुर्खियों में है जब बुधवार को राज्य की कैबिनेट ने यहां के पुनर्निमाण कार्य पर फिल्म या डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिये नेशनल जियोग्राफिक चैनल को डेढ़ करोड़ रुपये देने के फैसले की जानकारी दी । इसके बाद पूर्ववर्ती कांग्रेस की हरीश रावत सरकार का एक फैसला लोगों के बीच बहस में आ गया जिसमें हरीश रावत सरकार ने करीब 12 करोड़ रुपया एक ऐसी ही फिल्म बनाने को दिया था ।
आपको बता दें कि हरीश रावत सरकार ने बॉलीवुड गायक कैलाश खैर की कंपनी को केदारनाथ पर फिल्म बनाने के लिये 12 करोड़ का बजट भी मंजूर किया था, खैर के द्वारा बनने वाली फिल्म का नाम जय केदारा बताया गया था । हरीश रावत सरकार को सत्ता से गये हुए काफी समय बीत गया लेकिन कैलाश खैर की इस फिल्म का कहीं कोई अता-पता नहीं है । इस बीच बॉलीवुड ने चर्चित कदारनाथ फिल्म बना ली , लेकिन एक डॉक्यूमेंट्री बनाने का ठेका लेने वाले कैलाश खैर 12 करोड़ रुपये कहां गटक गए, इसका पता भी नहीं चला । अच्छा होता कि त्रिवेन्द्र सरकार नई डॉक्यूमेंट्री बनाने से पहले कैलाश खैर की कंपनी को दिये गए बजट और उनके द्वारा बनायी जाने वाली फिल्म पर स्थिति साफ करते । उत्तराखंड जैसे गरीब और कर्ज में पल रहे राज्य के लिये 12 करोड़ रुपया काफी मान्य रखता है ।
Mirror News