Skip to Content

जब भेष बदलकर चार धाम यात्रा का जायजा लिया डीएम ने, मच गया हड़कंप

जब भेष बदलकर चार धाम यात्रा का जायजा लिया डीएम ने, मच गया हड़कंप

Closed
by June 11, 2019 News

उत्तराखंड में आजकल चार धाम यात्रा चल रही है यात्रा के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड आ रहे हैं! ऐसे में यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसकी जिम्मेदारी जिला और राज्य प्रशासन की है! यात्रा की व्यवस्था और यात्रा के दौरान खामियों का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने एक ऐसा कदम उठाया जो काबिले तारीफ है! मंगेश घिल्डियाल भेष बदलकर यात्रा का जायजा लेने के लिए यात्रा मार्ग में चल दिए! कुर्ता पैजामा और मुंह में मास्क लगाए डीएम को कोई नहीं पहचानता था।

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने देर रात से लेकर अगले दिन पूर्वाह्न तक केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग से गौरीकुंड में यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान गौरीकुंड में पुलिस व्यवस्था में भारी खामियां पाई गई। चौकी प्रभारी निरीक्षण के दौरान चौकी पर नहीं मिला। डीएम ने पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से गौरीकुंड चौकी प्रभारी को हटाते हुए उसके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।

अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार डीएम नौ जून की रात को प्राइवेट वाहन से सोनप्रयाग पहुंचे। यहां से वे शटल सेवा (लोकल वाहन) से गौरीकुंड पहुंचे। जहां देर रात एक बजे घोड़ा पड़ाव पर गए। वहां सुरक्षा जवानों के अभाव में व्याप्त अव्यवस्था देखने को मिली। पाया गया कि घोड़े-खच्चर संचालकों द्वारा रास्ते पर ही खड़े किए गए। घोड़ा पड़ाव पर पुलिस/होमगार्ड का भी कोई जवान नहीं मिला। यहां सुबह 5 से 9 बजे तक चार जवान पहुंचे, जिन्हें यह पता नहीं था कि उन्हें क्या करना है। पुलिस और प्रशासन के बीच यात्रा शुरू होने से पूर्व जो भी सहमतियां बनी थी, उसके अनुकूल घोड़ा पड़ाव पर एक भी सुविधा नहीं पाई गई। स्थिति यह रही कि यात्रा में 24 घंटे गुलजार रहने वाले गौरीकुंड में पुलिस द्वारा सिर्फ 4 घंटे ही ड्यूटी दी जा रही है। डीएम ने पूर्वाह्न 11 बजे गौरीकुंड बाजार का भी निरीक्षण किया, तो घोड़ा पड़ाव, तप्तकुंड और शटल सेवा पर एक-एक होमगार्ड तैनात मिले। इसके अलावा गौरीकुंड में पुलिस के जवान कहीं नहीं मिले। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान रात एक से पूर्वाह्न 11 बजे तक गौरीकुंड, बाजार, घोड़ा पड़ाव और शटल सेवा में चौकी प्रभारी नहीं मिला। जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रतिदिन की रिपोर्ट भेजने को कहा।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक-सांस्कृतिक विषयों के वेब पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media