Skip to Content

उत्तराखंड के देव की कहानी चीनी स्कूल की किताबों में शामिल, आज है अरबों का मालिक और चीनी फिल्मों का हीरो

उत्तराखंड के देव की कहानी चीनी स्कूल की किताबों में शामिल, आज है अरबों का मालिक और चीनी फिल्मों का हीरो

Closed
by July 27, 2023 News

27 July. 2023. Dehradun. उत्तराखंड के गांव से चीन गए देव रतूड़ी की कहानी अब चीन के स्कूलों में कक्षा 7 के छात्रों की किताब में शामिल की गई है। देव के संघर्ष की कहानी अब वहां के बच्चों को पढ़ाई जाएगी, देव उत्तराखंड के एक छोटे से गांव से निकलकर आज चीन में अरबपति हैं, कई होटलों के मालिक हैं और चीनी फिल्मों के बहुत बड़े हीरो हैं।

एक लड़के ने पहाड़ छोड़ा और वो मुंबई जाकर होटलों में काम करने लगा, कई सालों तक मेहनत करने के बाद उसकी किस्मत उसे चीन लेकर पहुंची और आज वो चीनी फिल्मों में अभिनय भी कर रहा है, साथ ही चीन में कई भारतीय रेस्टोरेंट्स का मालिक भी है ! आइए जानते हैं इस व्यक्ति के बारे में!

हम बात कर रहे हैं देव रतूड़ी की। टिहरी गढ़वाल के केमरिया सौड़ गांव में जन्मे और चमियाला इंटर कालेज से हाईस्कूल की पढ़ाई करने के बाद 1995 में दिल्ली में एक डेयरी में 400 रुपये से नौकरी शुरू की, कुछ होटलों में भी काम किया। एक अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार देव 1998 में मुंबई अपने भाई के पास चले गए। भाई  बालीवुड के चरित्र अभिनेता पुनीत इस्सर के ड्राइवर थे। कुछ समय बाद वर्ष 2005 में चीन के शियान शहर में होटल वेटर की नौकरी करने का मौका मिला और चले गए। चीनी भाषा सीखी तो वहां होटल में तरक्की के विकल्प खुल गए। इसी दौरान वर्ष 2013 तक जर्मन रेस्त्ररा और अमेरिकन रेस्तरां में मौका मिला और अब तक वेतन तीन लाख रुपये तक पहुंच गया।

देव रतूड़ी को वर्ष 2013 में शियान में बन रहे एक मॉल में भारतीय रेस्त्रां खोलने का मौका मिला। पैसा था नहीं तो पुराने मालिक रामकुमार यादव से सहयोग मांगा। उन्होंने भी बड़ा दिल दिखाते हुए फाइनेंस कर दिया। इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस वक्त शियान में रेडफोर्ट रेस्त्ररां जानमाना भारतीय रेस्त्रां है। आज वहां इस नाम से वहां चार रेस्तरां हैं। इसके बाद अंबर नाम से तीन और रेस्तरां भी देव रतूड़ी ने खोले हैं। एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार देव ने चीन की कई फिल्मों में काम किया है। हॉलीवुड की आयरन स्काई फिल्म में भी मौका मिला है। चीन की एक बड़ी फिल्म रिपब्लिक ऑफ चायना एजेंट भी वर्ष 2020 में रिलीज हुई। एक बिग हार्बर नाम से टीवी सीरीज भी टेलीकास्ट हुआ है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media