Skip to Content

उत्तराखंड : डेंगू मरीज 7000 के पार, देहरादून में अब तक 4100 तो हल्द्वानी में 2100 के करीब, फिसड्डी रहे स्वास्थ्य महकमे

उत्तराखंड : डेंगू मरीज 7000 के पार, देहरादून में अब तक 4100 तो हल्द्वानी में 2100 के करीब, फिसड्डी रहे स्वास्थ्य महकमे

Closed
by October 10, 2019 News

स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद भी उत्तराखंड में डेंगू नियंत्रित होने का नाम नहीं ले रहा है, ताजा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार राज्य में 275 और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें भी सबसे अधिक 140 मरीज देहरादून से हैं। हरिद्वार में 43, नैनीताल में 37, टिहरी में 34, उधमसिंहनगर में 18 व अल्मोड़ा में तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। राज्य में अब तक 12 के करीब मरीजों की मौत डेंगू के कारण हो चुकी है।

ताजा आंकड़ों को अगर देखा जाए तो अब तक राज्य में कुल सामने आए मरीजों की संख्या सात हजार के करीब आ गई है, अकेले देहरादून में मरीजों की संख्या बढकर 4114 हो गई है। वहीं नैनीताल में भी 2121 डेंगू के मरीज अब तक सामने आ चुके हैं। इसके अलावा उधमसिंहनगर में 382, हरिद्वार में 314, टिहरी में 97, अल्मोड़ा में 20, पौड़ी में 12, रुद्रप्रयाग में छह, चमोली व बागेश्वर में तीन-तीन तथा चंपावत में दो मरीजों में अब तक डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। हजारों लोग सरकारी और निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा चुके हैं।

राज्य में विभिन्न स्तरों पर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू की रोकथाम के लिए विभिन्न कदम उठाने का दावा किया जा रहा है, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की ओर से फॉगिंग और लोगों को जागरूक करने जैसे कई अभियान चलाए गए, जगह-जगह छापे मारकर जिन घरों और जिन स्थानों पर डेंगू के मच्छर के लारवा पनप रहे थे उनके चालान भी किए गए, लेकिन इस सब के बावजूद भी ताजा आंकड़े गवाह हैं कि राज्य में डेंगू नियंत्रित होने का नाम नहीं ले रहा है । ऐसे में लोगों को अब सिर्फ मौसम में आशा दिखाई दे रही है, माना जाता है कि गर्मी कम होने और ठंड के बढ़ने से डेंगू बीमारी और इसको पनपाने वाले मच्छरों में कमी आती है।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media