Skip to Content

देहरादून : पाइप गैस के कनेक्शन मिलने शुरू, पढ़िए किन-किन इलाकों में शुरू हुए रजिस्ट्रेशन Dehradun News

देहरादून : पाइप गैस के कनेक्शन मिलने शुरू, पढ़िए किन-किन इलाकों में शुरू हुए रजिस्ट्रेशन Dehradun News

Closed
by December 1, 2019 News

देहरादून के लिए अच्छी खबर है, अब जल्द ही शहर में रहने वालों को सिलेंडर वाली गैस से निजात मिल जाएगी, आपके घरों तक पाइप के जरिए गैस मिलने लगेगी, पाइप गैस सिलेंडर की गैस से सस्ती होगी और सुरक्षित भी। फिलहाल देहरादून में पाइप गैस के कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं, आइए आपको बताते हैं कि पहले किन-किन इलाकों में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं….

गेल गैस लि. के जीएम मार्केटिंग वी गौतम ने जानकारी दी है कि मोथरोवाला, बंजारावाला, सरस्वती विहार, दीपनगर, देहराखास, निरंजनपुर, वसंत विहार, इंदिरा नगर क्षेत्र में पीएनजी का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। एक महीने में स्टील और एमडीपीई पाइपलाइन नेटवर्क का काम शुरू हो जाएगा। गेल के अनुसार मार्च तक सीएनजी के पांच रिटेल आउटलेट और स्टेशन बनाए जाएंगे। छह महीने में पांच हजार घरों में पीएनजी सप्लाई शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि देहरादून, डोईवाला, ऋषिकेश, चकराता, कालसी, त्यूणी और विकासनगर क्षेत्र में अगले आठ साल में 50 सीएनजी स्टेशन बनाने के साथ ही तीन लाख घरों को पीएनजी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। जल्दी ही लोगों के लिए कंपनी की तरफ से कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया जाएगा, फिलहाल कंपनी के प्रतिनिधि अभी ऊपर बताए गये इलाकों में मोहल्लों में जाकर रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। new PNG connection registration in Dehradun.

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media