
उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, बाइक सवार दो युवकों की मौत से गांव में शोक की लहर
उत्तराखंड से एक बुरी खबर आ रही है यहां एक बाइक हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है, दरअसल बाइक सड़क के किनारे टकरा गई थी और बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों को समझने का मौका भी नहीं मिला, घटना में दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक उत्तरकाशी जिले के रहने वाले थे।
ये घटना देहरादून में देर रात सहस्त्रधारा रोड पर आईटी पार्क के पास हुई, घटना में कपिल रावत (21 वर्ष) पुत्र प्रेम सिंह रावत निवासी ग्राम कोटी, थाना बड़कोट, जनपद उत्तरकाशी तथा नरेश रावत (22 वर्ष) पुत्र मंजू रावत निवासी ग्राम कोटी, थाना बड़कोट, जनपद उत्तरकाशी की मौत हो गई। नरेश रावत टीएचडीसी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक का छात्र था, वहीं कपिल रावत देहरादून स्थित एक मॉल की शॉप में जॉब करता था। नरेश एक ही गांव से होने के कारण कपिल रावत के नालापानी स्थित घर में आया हुआ था। दोनों रात को अपने एक दोस्त की पार्टी में गए थे। वहां से वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)