
उत्तराखंड : घर में घुसकर महिला की हत्या और लूट, इलाके में खौफ का माहौल
उत्तराखंड में आज शाम को घर में घुसकर लुटेरों ने एक महिला की हत्या कर दी और लूट को अंजाम दिया, यह घटना राजधानी देहरादून के पॉश इलाके में हुई।
मिल रही जानकारी के अनुसार गुलशन चड्ढा(65) पत्नी प्रवेश चड्ढा जाखन के दून विहार इलाके में अपने घर में अकेली थी, आज शाम 4 बजे के करीब जब उनके पति घर पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी पत्नी को बेहोश पाया और घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था। आनन-फानन में पत्नी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घर में बिखरे हुए सामान और घर की हालत को देखकर प्रथम दृष्टया यह लूट का मामला माना जा रहा है ।हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच में जुट गई है। मृतक महिला गुलशन चड्ढा सीडीए में ऑडिटर पद से रिटायर थीं। उनके पति होटल संचालक हैं और बेटा व बहु बैंक में कार्यरत हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)