
Uttarakhand घर में मिली हाथ बंधी हुई लाश, पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत का माहौल
उत्तराखंड में एक घर में एक बुजुर्ग महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, बुजुर्ग महिला के हाथ बंधे हुए थे और महिला की लाश बिस्तर से नीचे गिरी हुई थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबको अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रथम दृष्टिया ये हत्या का मामला लग रहा है, पुलिस सभी पहलुओं से इस मामले की जांच कर रही है।
यह घटना देहरादून के कांंवली इलाके की है, यहां एक 85 वर्षीय महिला मंगाराम रहती है, शुक्रवार को जब इस घर में एक महिला सवेरे 11:00 बजे पहुंच तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल पर लोगों की मौजूदगी में जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर महिला की लाश मिली। महिला के दोनों हाथ बंधे हुए थे और महिला की लाश बिस्तर से नीचे गिरी हुई थी। पुलिस इस मामले में हत्या के पहलू से जांच कर रही है।
मौके पर एसपी सिटी और शहर कोतवाल भी मौजूद थे, इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है, लूटपाट के साथ-साथ आपसी रंजिश के पहलुओं से भी जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले में संपत्ति विवाद के पहलू पर भी जांच कर रही है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)