
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश कोरोना से संक्रमित, मैक्स अस्पताल में होंगी भर्ती
कांग्रेस नेता और उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष की नेता इंदिरा हृदयेश कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई हैं। अपने बीमार होने की जानकारी इंदिरा ह्रदयेश ने सोशल मीडिया के जरिए दी। हालांकि तब तक उनके कोरोनावायरस टेस्ट की जांच की रिपोर्ट नहीं आई थी, शुक्रवार देर शाम को इंदिरा हृदयेश के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आ गई, इंदिरा ह्रदयेश कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। बीमार होने के बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया था, लेकिन देर रात वह सुशीला तिवारी अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ गई हैं। इंदिरा हिर्दयेश के परिजनों ने बताया कि शनिवार को उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा।
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने अपने फेसबुक एकाउंट पर अपने स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी देते हुए लिखा है। बुखार होने के कारण कल शाम उन्होंने आरटी पीसीआर से कोरोना वायरस की जांच करवाई जिसकी रिपोर्ट अभी नही आई है। डॉक्टर के परामर्श पर चेस्ट सीटी स्कैन करवाया है जिसमे निमोनिया पाया गया है और एहतियातन मैंने खुद को सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवा लिया है। गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही नेता प्रतिपक्ष के बेटे सुमित ह्रदयेश ने भी अपने कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी ।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)