
उत्तराखंड : भीषण सड़क दुर्घटना से शादी की खुशी मातम में बदली, बेटी की शादी के लिए जा रहा था परिवार
उत्तराखंड में एक परिवार की अपनी बेटी की शादी के लिए गांव जाने की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई, जब उनकी कार का बुरा एक्सीडेंट हो गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए, घायलों का देहरादून में इलाज किया जा रहा है।
ये घटना टिहरी जिले में नगुन-भवान-सुवाखोली-मोटर मार्ग पर हुई। यहां चंडीगढ़ से धरासू तिलपड़ आ रही मारुति कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस कार में एक परिवार अपनी बेटी की शादी के लिए चंडीगढ़ से धरासू तिलपड़ आ रहा था। इनकी कार संख्या सीएच 01 टी 9851 बिकोल गांव के पास अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को खाई से निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन और स्थानीय लोग घायलों को सीएचसी चिन्यालीसौड़ ले गए। यहां रतन माला पत्नी भोला दत्त( 76 वर्ष ) की उपचार के दौरान मौत हो गई। अन्य चार घायलों को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है। The cover image is representative.
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )