Skip to Content

चमोली सड़क हादसे में जीजा-साले समेत पांच लोगों के शव बरामद, पूरी नीति घाटी में मातम

चमोली सड़क हादसे में जीजा-साले समेत पांच लोगों के शव बरामद, पूरी नीति घाटी में मातम

Closed
by July 1, 2019 News

उत्तराखंड के चमोली जिले के नीति घाटी में हुए भीषण सड़क हादसे में पूरे दिन की मेहनत के बाद बचाव दल ने शाम को पांच लोगों के शव बरामद कर लिए, ये लोग दो गांवों के रहने वाले हैं और इनमें से दो लोग आपस में जीजा और साले हैं।

दरअसल चमोली जिले के नीति घाटी के मलारी हाईवे पर रविवार रात को काली मंदिर के पास एक कार खाई में गिर गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। सभी स्‍थानीय लोग हैं। बताया गया कि कार सवार युवक नीति घाटी के फरकिया गांव मे क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होकर वापस आ रहे थे।

सवेरे घटना की सूचना मिलते ही सेना, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया । इस घटना में पांच युवकों की मौत हो गई है, शाम तक बचाव दल ने खाई से 5 शवों को निकाल लिया था, मृतकों में चार कोषा गांव के और एक नीति गांव का रहने वाला है। इस दुर्घटना में जीजा और साले की भी मौत हो गई है। नीति निवासी देवेंद्र खाती और कोषा निवासी उनके साले कुशाल रावत उर्फ कुस्सू की भी सड़क हादसे में मौत हो गई है। सड़क हादसे के बाद पूरे नीति घाटी में शोक की लहर है।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media