Skip to Content

उत्तराखंड विधानसभा सत्र संपन्न, कांग्रेस के विरोध के बीच चार धाम देवस्थानम विधेयक पारित

उत्तराखंड विधानसभा सत्र संपन्न, कांग्रेस के विरोध के बीच चार धाम देवस्थानम विधेयक पारित

Closed
by December 11, 2019 News

उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त हो गया है, मंगलवार को सत्र के अंतिम दिन कांग्रेस के विरोध के बावजूद चार धाम देवस्थानम प्रबंधन विधेयक को पारित करा लिया गया। इसके अलावा सदन में सीएजी की रिपोर्ट भी रखी गई । Chardham devasthanam management bill.

इससे पहले विधेयक पर करीब दो घंटे तक चर्चा के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। सत्तापक्ष के विधायकों की मांग पर श्राइन शब्द के स्थान पर देवस्थानम किया गया, वहीं कांग्रेस का विधेयक प्रवर समिति को सौंपने का प्रस्ताव सदन में बहुमत से गिर गया। विरोध में कांग्रेस विधायकों ने हंगामा करते हुए सदन से बहिर्गमन किया। मंगलवार देर शाम करीब छह बजे विधानसभा सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। 

इससे पहले सदन में सीएजी ( CAG report tabled in uttarakhand assembly winter session) की रिपोर्ट रखी गई, जिसमें राज्य में बढ़ते राजस्व घाटे, राज्य पर बढ़ता कर्ज, प्रदूषण रोकने में उत्तराखंड प्रदूषण बोर्ड की असफलता, समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन बांटने में की गई अनियमितताएं और वन विभाग द्वारा खनन पट्टा धारकों से वसूली करने में असफलता को प्रमुख तौर पर उकेरा गया है। CAG report के अनुसार प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों की लापरवाहपूर्ण कारगुजारी से सरकार को 31 मार्च 2018 तक 2,271 करोड़ रुपये की चपत लगी है। कैग ने पाया कि बीते कुछ समय में राज्य का तेजी से आर्थिक विकास हुआ। 2008-09 से लेकर 2017-18 तक जीडीपी की प्रचलित दरों पर मिश्रित आर्थिक विकास दर (सीएजीआर) 16.30 प्रतिशत तथा प्रति व्यक्ति आय में यह विकास दर 14.70 प्रतिशत पाई गई। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News.

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media