
उत्तराखंड में चलते वाहन में लगी आग, चालक ने खुद को बचाया, जिसने देखा दहशत में आ गया
उत्तराखंड में सड़क पर चलते एक वाहन में आग लग गई, जिसने भी यह नजारा देखा वो दहशत में आ गया। वाहन की आग बुझाने में करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, वाहन के चालक ने किसी तरह से वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई, वाहन एक ट्रक था जो सामान से लदा हुआ था।
ये घटना अल्मोड़ा जिले में भिकियासैंण से रामनगर जा रहे लकड़ी से भरे चलते ट्रक के साथ हुई। आग से ट्रक समेत लाखों रुपये की लकड़ी जलकर राख हो गई। दरअसल रविवार को ट्रक संख्या यूके-04-सीए-3604 भिकियासैंण से रामनगर जा रहा था, ट्रक में लकड़ी भरी थी। भतरौंजखान से करीब आठ किमी दूर गड़ीखान में चलते ट्रक में आग लग गई। चालक नीरज कुमार (30) पुत्र इंदरलाल निवासी पदमपुरी रामनगर ने ट्रक रोका और बाहर कूद गया। ट्रक में लगभग दो लाख रुपये की लकड़ी लदी थी। ट्रक सहित सारी लकड़ी जल गई और आसपास की गाड़ियों से चल रहे लोगों को चालक के साथ मिलकर इस ट्रक की आग बुझाने में करीब 2 घंटे का समय लग गया इस दौरान पुलिस की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी, आग के कारण का पता नहीं लग सका है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)