
उत्तराखंड : 4 गाड़ियों पर गिरी चट्टान, बर्फबारी का आनंद लेकर आ रहे थे सभी
गुरुवार देर शाम को पहाड़ से बर्फबारी का मजा लेकर आ रहे पर्यटकों की चार गाड़ियों पर सड़क के ऊपर से टूटकर चट्टान गिर गई, चारों गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई, कुछ लोगों को हल्की-फुल्की चोट आई है।
ये घटना टिहरी में बदरीनाथ हाईवे की है, यहां देवप्रयाग के पास मूल्यागांव में पर्यटकों की चार गाड़ी हाईवे पर दरकती चट्टानों के नीचे दब गई, ये सभी औली से बर्फबारी का मजा लेकर लौट रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही देवप्रयाग के तहसीलदार और थानाध्यक्ष, एसडीआरएफ और पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद पर्यटकों को उनकी गाड़ी से निकाला जा सका, इस घटना में किसी की जान नहीं गई है लेकिन कुछ पर्यटक घायल हो गए। सड़क पर दोनों ओर से लंबा जाम लग गया जिसको देर रात को खोला जा सका। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)