
26 जनवरी की रात को दूधमुंही बच्ची को स्टेशन में छोड़ पिता फरार, उत्तराखंड में हुई ये शर्मसार करने वाली घटना
गणतंत्र दिवस की रात को एक पिता अपने दूधमुंही बच्ची को स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया। बच्ची को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के बारे में सुनकर हर कोई हैरान है।
मिल रही जानकारी के अनुसार रविवार रात रानीखेत एक्सप्रेस काठगोदाम से दिल्ली जा रही थी, ट्रेन जब रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी, तभी एक व्यक्ति बच्ची के साथ ट्रेन के एक डिब्बे में चढ़ा। उस व्यक्ति ने एक यात्री को कहा कि वह अपनी सीट खोज रहा है, तब तक बच्ची को पकड़ लीजिए। जब यात्री ने बच्ची को पकड़ लिया तो वह शख्स ट्रेन से कूदकर फरार हो गया, यह देखकर यात्री के द्वारा रेलवे पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस ने बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया और उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया है। बच्ची की हालत सही है लेकिन बच्ची को छोड़कर जाने वाली शख्स का कोई पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है, रुद्रपुर स्टेशन पर हुई मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद हर कोई हैरान है। बच्ची के पिता के न मिलने की स्थिति में बच्ची को किसी सामाजिक बाल संस्था को सौंपने की तैयारी चल रही है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)