Skip to Content

देखिए देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत की ड्रेस, सबसे बड़े जनरल की ड्रेस से जुड़ी हर जानकारी Uniform of Chief of Defence Staff

देखिए देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत की ड्रेस, सबसे बड़े जनरल की ड्रेस से जुड़ी हर जानकारी Uniform of Chief of Defence Staff

Closed
by January 1, 2020 All, News

जनरल बिपिन रावत ( Bipin Rawat) देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बन गए हैं, ऐसा देश में पहली बार होने जा रहा है जब तीनों सेना प्रमुखों के ऊपर एक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद होगा। जनरल बिपिन रावत ने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले सेना ने आज रक्षा मंत्रालय (साउथ ब्लॉक) में उनको गार्ड ऑफ आनर दिया। उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम तीनों सेनाओं को एकजुट करने का प्रयास करेंगे Chief of Defence Staff तीनों सेनाओं का सबसे बड़ा जनरल है, आइए आपको बताते हैं उसकी ड्रेस कैसी होगी Chief of the Defence Staff #CDS on assumption of appointment will have his office in South Block. #CDS shall have parent Service uniform. Rank badges & accoutrements of #CDS reflect #Jointness #Integration #Synergy ….

आपको बता दें कि तीनों सेनाओं ने लगातार सीडीएस (CDS) के गठन की मांग की थी। रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति ने भी कारगिल समीक्षा समिति की इस सिफारिश को मजबूती से उठाया था, इसके बाद कुछ ही दिनों पहले सरकार की ओर से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद को मंजूरी दे दी गई।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद तीनों सेनाओं के प्रमुखों के पद से ऊपर होगा, सीडीएस सरकार के लिए सैन्य सलाहकार की भूमिका निभाएगा, साथ ही तीनों सेनाओं के बीच बेहतर समन्वय में भी इससे आसानी होगी। सबसे पहले आपको दिखाते हैं सीडीएस की कैप Peak Cap #CDS

और अब बैल्ट का बैच Belt Buckle #CDS

Car Flag #CDS कार का झंडा…

कंधे पर लगने वाले रैंक बैच Shoulder Rank Badges #CDS

ड्रेस के बटन Buttons on Working Dress #CDS

ये उत्तराखंड के लिए गर्व का पल है क्योंकि उत्तराखंड का एक वीर सपूत देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बना है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें) 

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media