
चीनी झड़प में शहीद कर्नल संतोष बाबू को महावीर चक्र, पद्म और बहादुरी पुरस्कार भी घोषित Republic Day 2021
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बहादुरी और पद्म पुरुस्कारों की घोषणा हुई है। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद कर्नल संतोष बाबू को मरणोपरांत महावीर चक्र दिया गया है। इस झड़प में भारत से दोगुना सैनिक चीन के मारे गए थे। इस झड़प में 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर रहे कर्नल संतोष के साथ 19 और जवानों ने शहादत दी थी।
वहीं इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुल 946 पुलिस कर्मियों को वीरता और विशिष्ट सेवा के लिए पदकों से सम्मानित किया जाएगा।
इसके साथ ही इस साल 119 लोगों को पद्म पुरस्कार, 7 पद्म विभूषण, 10 पद्म भूषण और 102 पद्म श्री पुरस्कार भी दिये जा रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)