Skip to Content

पाकिस्तान में मुझे शारीरिक नहीं, मानसिक यातनाएं दी गई- विंग कमांडर अभिनंदन

पाकिस्तान में मुझे शारीरिक नहीं, मानसिक यातनाएं दी गई- विंग कमांडर अभिनंदन

Closed
by March 2, 2019 News

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान से लौटने के बाद अपना दर्द बयां किया। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के मुताबिक खबर दी है कि अभिनंदन ने भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के अधिकारियों को बताया कि उन्हें पाकिस्तान में शारीरिक पीड़ा तो नहीं दी गई, लेकन उन्हें काफी मानसिक यातनाएं दी गई।

View image on Twitter

ANI@ANI

Sources: After returning from Pakistan, Wing Commander Abhinandan Varthaman has informed that though he was not physically tortured by the Pakistanis; he went through a lot of mental harassment.

बुधवार को एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराते वक्त मिग-21 बिसन में सवार अभिनंदन का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अभिनंदन करीब 50 से ज्यादा घंटे तक पाकिस्तान की हिरासत में रहे। भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले के उद्देश्य से जब पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन कर फायरिंग की। जिसका जवाब देने के लिए भारतीय लड़ाकू विमानों ने आसमान में उन्हें सीधी चुनौती दी। जिसके बाद पाकिस्तानी विमानों को भाग खड़ा होना पड़ा।

इससे पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने विंग कमांडर अभिनंदन से अस्पताल जाकर मुलाकात की। अभिनंदन शुक्रवार रात लगभग सवा नौ बजे अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते दिल्ली लौटे हैं।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज़ और न्यूज़ पोर्टल से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media