
उत्तराखंड में बेटी संग घूमते रजनीकांत जब पहुंचे एक चाय की दुकान पर, तस्वीरों में देखिए कैसे कौतूहल में आया पहाड़ी दुकानदार
Closed
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत आजकल उत्तराखंड के पहाड़ों की यात्रा कर रहे हैं।
ये यात्रा रजनीकांत की एक तरह से आध्यात्मिक यात्रा है, सबसे पहले उन्होंने बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन किए।

इस यात्रा के दौरान उनकी बेटी ऐश्वर्या भी उनके साथ है।

उसके बाद रजनीकांत बुधवार को अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट पहुंचे हैं, यहां वह योगदा आश्रम में आए हैं और आसपास की आध्यात्मिक गुफाओं में ध्यान लगा रहे हैं।

यहां घूमने के दौरान वो एक चाय के ढाबे पर रुके, यहां उन्होंने चाय पी।

बहुत देर के बाद जब चाय के ढाबे वाले ने उनको पहचाना तो वो कोतूहल में आ गया और काफी खुश हुआ।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)