Skip to Content

सेना के बड़े अफसर ने महिला के साथ की गंदी हरकत, जनरल रावत ने दी सबसे कड़ी सजा

सेना के बड़े अफसर ने महिला के साथ की गंदी हरकत, जनरल रावत ने दी सबसे कड़ी सजा

Closed
by August 17, 2019 News

भारतीय सेना के एक मेजर जनरल स्तर के अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है, इस अधिकारी पर एक महिला अधिकारी का शारिरिक उत्पीड़न का आरोप है अधिकारी को बर्खास्त करने की सिफारिश सेना कि कोर्ट मार्शल अदालत ने की जिसे सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत में मंजूरी दे दी।

असम राइफल के अधिकारी रह चुके मेजर जनरल आर एस जसवाल पर सेना की एक महिला कैप्टन के साथ गलत हरकतें करने का आरोप है, जसवाल पर आरोप है कि उन्होंने सेना की कैप्टन का शारीरिक उत्पीड़न करने की कोशिश की।

सेना की कोर्ट मार्शल की अदालत में मेजर जनरल जसवाल के खिलाफ सुनवाई हुई, जिसमें जसवाल पर लगे आरोपों को सही पाया गया। उसके बाद सेना की कोर्ट मार्शल अदालत ने मेजर जनरल जसवाल को बर्खास्त करने की सिफारिश कर डाली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने इसको तुरंत मंजूर कर लिया।

आपको बता दें कि सेना का यह बड़ा अधिकारी कई मिलिट्री ऑपरेशंस में शामिल रह चुका है।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media