Skip to Content

जब भारत के आगे घुटने पर झुका था पाकिस्तान, उत्तराखंड के 255 सैनिक हुए थे शहीद Vijay Diwas

जब भारत के आगे घुटने पर झुका था पाकिस्तान, उत्तराखंड के 255 सैनिक हुए थे शहीद Vijay Diwas

Closed
by December 16, 2019 All, News

16 दिसंबर 1971 का दिन विश्व के युद्ध इतिहास में हमेशा याद किया जाता है, इस दिन भारतीय सेना ( Indian Army) ने पाकिस्तानी सेना ( Pakistan Army) को घुटने के बल झुका दिया था, तब के पूर्वी पाकिस्तान और आज के बांग्लादेश में 16 दिसम्‍बर, 1971 को पाकिस्‍तानी सेना के प्रमुख जनरल ए ए खान नियाजी ने 93 हजार सैनिकों के साथ भारतीय सेना और मुक्ति वाहिनी के समक्ष बिना शर्त समर्पण किया था। 1971 के इस भारत-पाकिस्तान युद्ध ( 1971 Indo-Pakistan War ) के बाद अलग बांग्लादेश ( Bangladesh) का जन्म हुआ। इस युद्ध के बहादुर नायकों और शहीद सैनिकों को याद करने के लिए ही विजय दिवस मनाया जाता है। पूरे देश में विजय दिवस ( Vijay Diwas) को गर्व के साथ मनाया गया, इस मौके पर अपने ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि ” विजय दिवस पर भारतीय सैनिकों के साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करता हूं। 1971 में आज के दिन हमारी सेना ने जो इतिहास रचा, वह सदा स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा।” वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Defence Minister Rajnath Singh ) ने कहा कि ” विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्र भारतीय सेना को नमन करता है, हमें अपने देश के रक्षकों पर गर्व है, हम उनकी सेवा और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे ” । उत्तराखंड ( Uttarakhand) में भी विजय दिवस के वीरों और शहीदों को याद किया गया, देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ( Trivendra Singh Rawat) ने भी शहीदों को श्रद्दांजलि अर्पित की।

आपको बता दें कि इस युद्ध में उत्तराखंड के भी 255 सैनिक शहीद हुए थे, इनमें से 74 जवानों को वीरता पदक से नवाजा गया था। जबकि छह जांबाजों को वीरता का दूसरा सर्वोच्च पदक, महावीर चक्र प्रदान किया गया था।  हरिद्वार को छोड़कर अन्य सभी जनपदों के 255 सैन्य अधिकारी और जवान इस युद्ध में शहीद हुए थे। इसमें पिथौरागढ़ (Pithoragarh) के 52, देहरादून (Dehradun) के 42 जवान शहीद हुए थे। चमोली ( Chamoli) के भी 41 जवान इस युद्ध में शहीद हुए थे। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News

Indo-Pak war 1971, Vijay Diwas, पाकिस्तानी जनरल नियाजी ने भारतीय सेना के सामने आत्म समर्पण किया।

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media