Skip to Content

भारत-चीन झड़प पर क्या बोले PM मोदी, पढ़िए क्या हुआ था गलवान घाटी में, कैसे हुई झड़प

भारत-चीन झड़प पर क्या बोले PM मोदी, पढ़िए क्या हुआ था गलवान घाटी में, कैसे हुई झड़प

Closed
by June 17, 2020 News

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को शाम 5:00 बजे एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं से चीन के साथ उत्पन्न हो रहे तनाव पर विचार विमर्श करेंगे, ये जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई है। वहीं पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जवानों का बलिदान व्‍यर्थ नहीं जाएगा, उकसाने पर मुंहतोड़ जवाब देंगे। भारत शांति चाहता है, हम किसी को उकसाते नहीं हैं लेकिन हमको जवाब देना आता है, पीएम मोदी ने कहा कि भारत शांति चाहता है, वीरता हमारे देश के चरित्र का हिस्सा है, हमारे जवानों ने मारते-मारते शहादत दी, जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, कोई भी देश भ्रम में ना रहे, उकसाने पर मुंहतोड़ जवाब देंगे। भारत किसी देश को उकसाता नहीं है, हमें अपने जवानों पर गर्व है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने हमेशा पड़ोसियों के साथ काम किया है, इस बात की हमेशा कोशिश की है कि मतभेद विवाद का हिस्‍सा ना बनें, लेकिन हम अपनी संप्रभुता, अखंडता के साथ समझौता नहीं करेंगे। आज कोरोना के मुद्दे पर मुख्‍यमंत्रियों के साथ दूसरे दिन की बैठक से पहले पीएम मोदी ने ये बात कही।

दरअसल सोमवार देर रात को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें 20 भारतीय सैनिकों के शहीद हो जाने की पुष्टि भारतीय सेना की ओर से की गई, सूत्रों ने बताया कि इस घटना में चीन को भी भारी नुकसान हुआ है, चीन के 43 सैनिक या तो मारे गए हैं या घायल हुए हैं। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने भी माना कि झड़प में चीन को भी नुकसान हुआ है। घटना को लेकर दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठकों का दौर जारी है, भारतीय सेना की ओर से शहीद होने वाले सैनिकों की सूची भी जारी कर दी गई है। आइए अब आपको बताते हैं कि गलवान घाटी में उस रात को क्या हुआ था।

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में पिछले कुछ दिनों से भारत और चीन के बीच में तनाव बना हुआ था, दोनों पक्षों की ओर से तय किया गया कि विवादित जगह से दोनों सेनाएं पीछे हटें, सूत्रों के अनुसार यह प्रक्रिया चल ही रही थी कि सोमवार देर शाम को एक भारतीय कर्नल जो शहीद हो गए हैं, उनके नेतृत्व में एक पेट्रोलिंग टीम गलवान नदी के आसपास पेट्रोलिंग कर रही थी कि तभी उसका सामना चीनी सैनिकों से हो गया, दोनों ओर की सेनाओं में झड़प होने लगी, भारतीय पेट्रोल टीम की ओर से सहायता के लिए और फौज को बुलाया गया, रात के अंधेरे में पथरीली पहाड़ी में दोनों ओर की सेनाओं में हाथापाई होने लगी, दरअसल भारत-चीन की सीमा पर दोनों ओर सेनाएं बिना हथियार के पेट्रोलिंग करते हैं। लाठी-डंडों और पत्थरबाजी से यहां पर हिंसक झड़प हुई, रात के अंधेरे में दोनों ओर के कई सारे सैनिक पहाड़ी से नीचे खाई में गिर कर मारे गए, सूत्रों के अनुसार इसमें एक चीनी अधिकारी भी मारा गया है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें) 

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media