
इंतजार खत्म, देश को मिला पहला राफेल लड़ाकू विमान, रक्षामंत्री ने ओम लिखकर स्वीकार किया
अपने 87वें स्थापना दिवस के मौके पर भारतीय वायु सेना की मारक क्षमता में ज़बरदस्त इज़ाफा हो गया है। आज औपचारिक तौर पर भारत को पहला रफाल लड़ाकू विमान मिल गया है। फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा पर गये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज पेरिस में फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ली के साथ रफाल लडाकू विमान सौपें जाने के समारोह में शामिल हुए।
राजनाथ सिंह ने कहा ” 36 राफेल एयरक्राफ्ट को लेकर 2016 में करार किया गया था। मुझे खुशी है कि राफेल विमानों की डिलीवरी तय समय पर हो रही है, मुझे विश्वास है कि इससे हमारी वायुसेना में और मजबूती आएगी। ” राजनाथ सिंह ने पहले राफेल विमान पर ओम लिखकर इसको भारत की ओर से स्वीकार किया।

इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक राफेल युद्धक विमान में उड़ान भी भरी!

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)