 
	Breaking News : लोकसभा चुनावों की घोषणा, उत्तराखंड और दिल्ली में कब होंगे पढ़िए
चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है, 3 जून को वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है, 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने निम्न घोषणाएं की हैं….
1).. सभी पोलिंग बूथ पर वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल होगा ।
2).. कुल सात चरणों में चुनाव होंगे ।
3).. 11 अप्रैल को पहला मतदान, 23 मई को मतगणना
4)..18 अप्रैल को दूसरा मतदान
5)..23 अप्रैल को तीसरा चरण
6).. 29 अप्रैल को चौथा चरण
7).. 6 मई को पांचवा चरण
8)… 12 मई को छठा चरण
9).. 19 मई को सातवां चरण, सभी मतगणना 23 मई को होगी ।
उत्तराखंड और दिल्ली में एक ही चरण में चुनाव होगा । उत्तराखंड में पहले चरण यानिकी 11 अप्रैल को चुनाव होगा । दिल्ली में 12 मई को होगा चुनाव । आंध्रप्रदेश, अरुणाचल, उड़ीशा और सिक्किम के विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ होंगे ।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से अल्मोड़ा – पिथौरागढ़ सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है ! वहीं नैनीताल, टिहरी, गढ़वाल और हरिद्वार सीट सामान्य वर्ग के लिए है । पांचों सीटों पर इस वक्त बीजेपी के सांसद हैं और विपक्ष के तौर पर इन सीटों पर कांग्रेस, बीजेपी को चुनौती देती रही है ।
(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज़ और व्यूज पोर्टल से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News

 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			