Skip to Content

जनता कर्फ्यू, पीएम मोदी बोले हमारा छोटा प्रयास बड़ा असर छोड़ेगा, Janata Curfew In India

जनता कर्फ्यू, पीएम मोदी बोले हमारा छोटा प्रयास बड़ा असर छोड़ेगा, Janata Curfew In India

Closed
by March 18, 2020 News

भारत कोरोना वायरस से लड़ने के लिए खुद पर 14 घंटे का कर्फ्यू लगा रहा है, कई लोग तो देर रात से ही अपने घरों में खुद ही कैद हो गये हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आज यानिकी रविवार सवेरे सात बजे से देर शाम नौ बजे तक देश की जनता खुद पर कर्फ्यू लगा रही है, इस दौरान रेल, देश के बड़े और छोटे शहरों में मेट्रो, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और बाजार सब बंद रहेंगे। Prime Minister Narendra Modi ने ट्वीट कर कहा है कि इस समय हम सभी लोगों को डाक्टरों और प्रशासन की सलाह को मानना चाहिए। जिन लोगों को घरों में क्वारनटाइन के लिए कहा गया है उनसे आग्रह है कि वे निर्देशों का पालन करें। इससे आपका, आपके मित्रों और परिजनों का बचाव होगा। मोदी ने कहा कि मत भूलिए – सावधानी, घबराएं नहीं ! केवल घर में ही रहना अहम नहीं है बल्कि जिस नगर या शहर में हों वहीं रहें। गैर जरूरी यात्राओं से न आपकी और न ही दूसरों की मदद होगी। इस समय, हमारा एक छोटा सा प्रयास बड़ा असर छोड़ेगा। Date 22 March 2020.

Corona Virus की अगर बात करें तो भारत में 315 के करीब मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 23 लोगों का सफल इलाज हो चुका है। ये वायरस एक दूसरे से मिलने से फैलता है, इसलिए लोग इस दौरान सामाजिक रूप से अपने घरों में देर रात से ही बंद हो चुके हैं, केवल वो लोग जो जरूरी काम जैसे पुलिस और चिकित्सा सेवाओं में हैं वो ही घर से बाहर जाने की तैयारी में हैं। ये इतिहास में पहली बार है जब देश की जनता बिना किसी सरकारी या प्रशासनिक आदेशों से खुद ही अपने घरों में कैद हो रही है। मिरर उत्तराखंड की भी आप सबसे अपील है कि आप इस जनता कर्फ्यू को सफल बनाएं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media