
हवाई हमलों से दहला यूक्रेन, पुतिन ने बताया बदला, यूक्रेन बोला रूस को आतंकी देश घोषित किया जाए
10 Oct. 2022. रविवार देर रात और सोमवार सवेरे यूक्रेन के विभिन्न शहरों में रूस के द्वारा हवाई हमला किया गया, यूक्रेन की राजधानी कीव में भी रूस के द्वारा हवाई हमला किया गया। ल्विव, टेरनोपिल, डीनिप्रो, ज़ाइटॉमिर और ज़ापोरिज्जिया में भी धमाकों की आवाज सुनी गई है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इन हमलों को 2 दिन पहले हुए क्रीमिया पुल हमले का बदला बताया है।
रूस की सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यह केर्च ब्रिज पर हमले के प्रतिशोध में था जो रूस को क्रीमिया प्रायद्वीप से जोड़ता है। पुतिन ने दावा किया कि यूक्रेन ने तुर्कस्ट्रीम प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को भी उड़ाने की कोशिश की थी।
दरअसल दो दिन पहले क्रीमिया प्रायद्वीप से जोड़ने वाले पुल पर एक बड़ा धमाका हुआ था, रूस की ओर से इस धमाके को आतंकवादी घटना करार दिया गया था और उसके लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया गया था। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन पर हुए हवाई हमलों के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि रूस को आतंकवादी देश घोषित करना चाहिए।
दरअसल रविवार देर रात से सोमवार सवेरे तक यूक्रेन की राजधानी कीव सहित यूक्रेन के कई शहरों में रूस के द्वारा हवाई हमले किए गए हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन हवाई हमलों में 5 से 8 आम नागरिकों की जान भी गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)