Skip to Content

बोबी बना दुनिया का सबसे उम्रदराज कुत्ता, गिनीज विश्व रिकार्ड में नाम दर्ज, इतनी उम्र तक कभी कोई कुत्ता नहीं पहुंचा

बोबी बना दुनिया का सबसे उम्रदराज कुत्ता, गिनीज विश्व रिकार्ड में नाम दर्ज, इतनी उम्र तक कभी कोई कुत्ता नहीं पहुंचा

Closed
by February 3, 2023 All, News

3 Feb. 2023. International Desk. पुर्तगाल में रहने वाले एक 30 वर्षीय कुत्ते को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा दुनिया के सबसे उम्रदराज कुत्ते के रूप में नामित किया गया है। 11 मई, 1992 को जन्मा बोबी न केवल जीवित रहने वाला सबसे उम्रदराज़ कुत्ता है बल्कि वह अब तक का सबसे उम्रदराज कुत्ता है।

बोबी 30 वर्ष और 268 दिन का है, Bobi एक शुद्ध नस्ल Rafeiro do Alentejo है, जो 12 से 14 साल की औसत जीवन प्रत्याशा वाले कुत्ते की नस्ल है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कहा कि उसकी जन्म तिथि की पुष्टि पुर्तगाली सरकार के पालतू जानवरों के डेटाबेस और पशु चिकित्सकों के राष्ट्रीय संघ द्वारा की गई।

अब तक का सबसे पुराना कुत्ता ब्लूई नाम का एक ऑस्ट्रेलियाई मवेशी कुत्ता था, जिसकी उम्र 29 साल और पाँच महीने थी। बोबी ने अपना पूरा जीवन कोस्टा परिवार के साथ पुर्तगाल के लेइरिया के ग्रामीण गांव कॉन्किरोस में गुजारा है। वह तीन भाई-बहनों के साथ एक आउटबिल्डिंग में पैदा हुआ था।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media