Skip to Content

नये संसद भवन में कामकाज शुरू, लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश, पीएम मोदी ने दोनों सदनों को संबोधित किया

नये संसद भवन में कामकाज शुरू, लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश, पीएम मोदी ने दोनों सदनों को संबोधित किया

Closed
by September 19, 2023 News

19 September 2023. New Delhi. संसद के विशेष सत्र के दौरान अब कामकाज पुराने संसद भवन से नये संसद भवन में स्थानांतरित हो गया है। इस दौरान एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मोदी सरकार ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश किया जो संसद और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण का प्रावधान करता है। नये संसद भवन में कामकाज के मौके पर पीएम मोदी ने दोनों सदनों को भी संबोधित किया।

लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि आज का अवसर भारत की विकास यात्रा में वह क्षण है जब इतिहास लिखा जा रहा है। महिला आरक्षण पर संसद में हुई चर्चा और विचार-विमर्श पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि इस मुद्दे पर पहला विधेयक पहली बार 1996 में पेश किया गया था। उन्होंने कहा कि अटल जी के कार्यकाल में इसे कई बार सदन में पेश किया गया था लेकिन महिलाओं के सपनों को हकीकत में बदलने के लिए अपेक्षित संख्या में समर्थन नहीं जुटा सकी। पीएम मोदी ने कहा “मुझे विश्वास है कि भगवान ने मुझे इस काम को पूरा करने के लिए चुना है”, उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संसद में महिलाओं के आरक्षण विधेयक को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया “19 सितंबर 2023 का यह ऐतिहासिक दिन भारत के इतिहास में अमर रहेगा।” हर क्षेत्र में महिलाओं के बढ़ते योगदान को देखते हुए प्रधानमंत्री ने नीति-निर्माण में अधिक महिलाओं को शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि राष्ट्र में उनका योगदान और बढ़ सके। उन्होंने सदस्यों से इस ऐतिहासिक दिन पर महिलाओं के लिए अवसरों के दरवाजे खोलने का आग्रह किया।

वहीं राज्यसभा में पीएम मोदी ने राज्यसभा के सदस्यों से नारीशक्ति वंदन अधिनियम का सर्वसम्मति से समर्थन करने का आग्रह किया, पीएम मोदी ने कहा कि नई संसद सिर्फ एक नई इमारत नहीं बल्कि एक नई शुरुआत का प्रतीक भी है, राज्यसभा की चर्चाएँ हमेशा कई महान लोगों के योगदान से समृद्ध रही हैं। यह प्रतिष्ठित सदन भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए ऊर्जा का संचार करेगा, पीएम ने कहा जब हम नए संसद भवन में आजादी की शताब्दी मनाएंगे तो यह विकसित भारत की स्वर्ण शताब्दी होगी।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media