
उत्तराखंड की बेटी शिवांगी को भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के 56वें दीक्षांत समारोह में मिला ‘अशोक जी पुरस्कार’ और गोल्ड मेडल
5 March. 2025. New Delhi. नई दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) में 56वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने संस्थान के 2023-24 बैच के छात्रों को स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान उत्तराखंड के लालकुआं निवासी शिवांगी पाण्डे पुत्री गिरीश चंद्र पाण्डे को हिंदी पत्राकारिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ”अशोक जी पुरस्कार” और गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। शिवांगी पाणडे को केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा पुरस्कार दिया गया। आईआईएमसी के 56वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जनसंचार संस्थान को विश्वस्तरीय मीडिया विश्वविद्यालय बनाया जाएगा।
लालकुआं निवासी शिवांगी पाण्डे भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली के 2023-24 बैच की हिंदी पत्रकारिता की छात्रा है। शिवांगी ने अपनी स्नातक दिल्ली विश्वविद्यालय से भौतिक विज्ञान में किया है। साथ ही अपनी प्रारंभिक शिक्षा हल्द्वानी स्थित एवर ग्रीन सीनियर सेकेड्ररी स्कूल से पूरी की है।

वर्तमान में शिवांगी नई दिल्ली में दूरदर्शन में कार्यरत है। शिवांगी अपनी इस सफलता के श्रेय अपने माता-पिता को देती है। साथ ही आगे पत्रकारिता में बड़ा नाम कमाना की इच्छा रखती है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)