Skip to Content

110 रुपए प्रति किलो से ज्यादा बेचा टमाटर तो दुकानदार जाएगा जेल, जिला प्रशासन ने तैयार किए छापेमार दल

110 रुपए प्रति किलो से ज्यादा बेचा टमाटर तो दुकानदार जाएगा जेल, जिला प्रशासन ने तैयार किए छापेमार दल

Closed
by July 16, 2023 News

16 July. 2023. Dehradun. देहरादून जिले में अब कोई दुकानदार अगर ₹110 प्रति किलो से ज्यादा रेट पर टमाटर भेजते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, साथ ही ऐसे दुकानदार को जेल भी भेजा जा सकता है।

उत्तराखंड के देहरादून जिले में जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न उप जिला अधिकारियों के नेतृत्व में कई टीमें गठित की गई हैं जो समय-समय पर विभिन्न दुकानों पर जाकर टमाटर के भाव पता करेंगे। फुटकर में टमाटर बेचने के लिए ज्यादा से ज्यादा ₹110 प्रति किलो का भाव तय किया गया है, इससे ज्यादा भाव पर टमाटर देते हुए पाए जाने पर दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

वहीं केंद्र सरकार का कहना है कि देश में कई स्थानों पर जहां कीमतें असाधारण रूप से ऊंची थीं, टमाटर को 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेचने के सरकार के हस्तक्षेप के कारण टमाटर की थोक कीमतों में कमी आई है। देश भर में 500 से अधिक प्वाइंटों पर स्थिति का दोबारा आकलन करने के बाद आज रविवार 16 जुलाई 2023 से इसे अस्सी (80) रुपये प्रति किलोग्राम बेचने का निर्णय लिया गया है। दिल्ली में कई प्वाइंटों पर आज से बिक्री शुरू हो गई है। NAFED और NCCF के माध्यम से नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा, ऐसे स्थानों पर मौजूदा बाजार कीमतों के आधार पर कल से इसका विस्तार अधिक शहरों में किया जाएगा। भारत सरकार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है।

देहरादून में आदेश जारी

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media