Skip to Content

उत्तराखंड के कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष को घेरा, 6 परियोजनाएं राज्य को समर्पित

उत्तराखंड के कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष को घेरा, 6 परियोजनाएं राज्य को समर्पित

Closed
by September 29, 2020 News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को नमामि गंगे मिशन से जुड़े 6 महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का उत्तराखंड में उद्घाटन किया। इस मौके पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष पर भी जमकर हमला किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में किसानों, श्रमिकों और देश के स्वास्थ्य से जुड़े बड़े सुधार किए गए हैं। इन सुधारों से देश का श्रमिक सशक्त होगा, देश का नौजवान सशक्त होगा, देश की महिलाएं सशक्त होंगी, देश का किसान सशक्त होगा। लेकिन आज देश देख रहा है कि कैसे कुछ लोग सिर्फ विरोध के लिए विरोध कर रहे हैं। आज जब केंद्र सरकार, किसानों को उनके अधिकार दे रही है, तो भी ये लोग विरोध पर उतर आए हैं। ये लोग चाहते हैं कि देश का किसान खुले बाजार में अपनी उपज नहीं बेच पाए। जिन सामानों की, उपकरणों की किसान पूजा करता है, उन्हें आग लगाकर ये लोग अब किसानों को अपमानित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों ने जनधन खाता, डिजिटल लेनदेन, सर्जिकल स्ट्राइक, योग दिवस और राम मंदिर बनाए जाने का भी विरोध किया है। आगे पढ़िए उत्तराखंड में प्रधानमंत्री ने किन 6 प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया….

पीएम मोदी ने जिन छह परियोजनाओं का लोकार्पण किया, उनमें हरिद्वार जिले के जगजीतपुर में 68 एमएलडी एसटीपी, 27 एमएलडी का अपग्रेडेशन एसटीपी और सराय में 18 एमएलडी का एसटीपी शामिल है। इसके अलावा पीएम मोदी ने चंडीघाट पर गंगा अवलोकन म्यूजियम, ऋषिकेश में लक्कड़घाट पर 26 एमएलडी के एसटीपी, चंद्रेश्वर नगर में 7.5 एमएलडी व मुनि की रेती, चोरपानी में पांच एमएलडी एसटीपी, बदरीनाथ में एक एमएलडी व 0.01 एमएलडी एसटीपी का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से आयोजित किया गया था, इसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भी उपस्थित थीं।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media