
रिकॉर्ड 17 दिनों में तैयार हुआ चीन सीमा तक पहुंचाने वाला पुल, यातायात के लिए खोला गया
2 June. 2023. Chamoli. चमोली जिले में सीमांत क्षेत्र नीति घाटी को जोड़ने वाला गिरथी नदी पर बना पुल महज 17 दिनों में सीमा सड़क संगठन ने तैयार कर लिया है।
सीमा सड़क संगठन के शिवालिक परियोजना के चीफ इंजीनियर प्रसन्ना जोशी ने पुल का निरीक्षण किया और स्थानीय अधिकारियों को यातायात के लिए पुल को खोलने के लिए हरी झंडी दे दी, इसके बाद पुल पर यातायात शुरू कर दिया गया है।
दरअसल 16 अप्रैल को मलारी के पास बना यह पुल एक भारी वाहन के यहां से गुजरने के कारण टूट गया था, उसके बाद सीमा सड़क संगठन की ओर से अस्थाई रास्ता बनाया गया था, लेकिन 2 दिन के बाद भारी बारिश होने के कारण अस्थाई पुल से यातायात बंद हो गया, तब सीमा सड़क संगठन ने यहां पर बैली ब्रिज बनाने का निर्णय लिया, जिसे महज 17 दिन में बनाकर खोल दिया गया। चमोली की नीति घाटी स्थित चीन सीमा को जोड़ने के लिए यह पुल काफी महत्वपूर्ण है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)