Skip to Content

पीएम मोदी से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री  ब्लिंकेन, भारत-अमेरिका आपसी सहयोग पर हुई बातचीत

पीएम मोदी से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकेन, भारत-अमेरिका आपसी सहयोग पर हुई बातचीत

Closed
by July 28, 2021 News

दिल्ली : भारत यात्रा पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने बुधवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मुलाकात के दौरान भारत और अमेरिका के आपसी सहयोग को और मजबूत करने के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर बताया कि उन्होंने इस मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के भारत और अमेरिका के रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता का स्वागत किया।

इससे पहले बुधवार दिन में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई। इस बातचीत में हिंद प्रशांत क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ाने, अफगानिस्तान की स्थिति और कोरोना महामारी पर दोनों देशों के बीच सहयोग को लेकर बातचीत हुई, इसके अलावा रक्षा, आतंकवाद निरोध, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, व्यापार, निवेश, शिक्षा और विज्ञान और तकनीकी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी दोनों देशों के बीच बातचीत हुई है। इस दौरान अमेरिका की ओर से भारत के कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में तकरीबन 1670 करोड़ की मदद देने की भी घोषणा की गई, जिसका अधिकतर हिस्सा अमेरिका की ओर से वैक्सीन डोज के रूप में भारत को दिया जाएगा। इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media