
भारत दौरे पर पहुंचे अमेरिकी रक्षामंत्री, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की मुलाकात
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी रक्षा मंत्री के जरिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को शुभकामनाएं दी। भारत और अमेरिका के करीबी संबंधों का प्रधानमंत्री मोदी ने स्वागत किया है, साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग कि अपनी सरकार की सोच का भी जिक्र किया है।
इससे पहले अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन अपनी 3 दिन की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली पहुंच गए। शुक्रवार शाम को लॉयड जे ऑस्टिन दिल्ली पहुंच गए। शनिवार और रविवार को उनके दिल्ली में भारतीय नेताओं से मिलने के कार्यक्रम हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन के सत्ता में आने के बाद बायडन प्रशासन के किसी वरिष्ठ मंत्री का यह पहला भारत दौरा है।
शनिवार और रविवार को अमेरिकी रक्षा मंत्री के भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने का कार्यक्रम है। अमेरिकी रक्षा मंत्री विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात कर सकते हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)