Skip to Content

अनलॉक-4 गाइडलाइन जारी, पढ़िए 1 सितंबर से क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद, क्या मेट्रो चलेगी, स्कूल कब खुलेंगे

अनलॉक-4 गाइडलाइन जारी, पढ़िए 1 सितंबर से क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद, क्या मेट्रो चलेगी, स्कूल कब खुलेंगे

Closed
by August 29, 2020 News

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 1 सितंबर से 30 सितंबर तक के लिए अनलॉक 4 की गाइडलाइन जारी कर दी है, आइए आपको इस गाइडलाइन के महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में बताएं। आगे आप पढ़ेंगे की 1 से 30 सितंबर तक क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद।

7 सितंबर से मेट्रो रेल चलेगी, इसे चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा, 21 सितंबर से धार्मिक, सामाजिक और अकादमिक कार्यक्रम हो सकते हैं। लेकिन इसमें सिर्फ 100 व्यक्तियों को इजाजत होगी। सभी लोगों को मास्क पहनना और सामाजिक दूरी जैसे कोविड 19 नियमों का पालन करना होगा। इसी तरह 21 सितंबर से ओपन एयर थिएटर खुल सकते हैं। स्कूल, कॉलेज 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। राज्य अपने स्कूलों में 50 फ़ीसदी शिक्षण स्टाफ को आने की अनुमति दे सकते हैं, ताकि वह ऑनलाइन क्लासेज का संचालन कर सकें। कंटेनमेंट जोन के बाहर के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी कभी-कभी निश्चित समय पर अपने स्कूल में जा सकते हैं ताकि वह स्कूल में शिक्षकों से शिक्षण का मार्गदर्शन ले सकें। व्यवसायिक शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से जुड़े संस्थान जैसे आईटीआई इंडियन आंत्रप्रन्योर इंस्टिट्यूट जैसे संस्थान खोल सकते हैं। उच्च शिक्षण में पीएचडी और पोस्ट ग्रेजुएट के वह छात्र जिनको प्रैक्टिकल और लैब की जरूरत होती है, अपने कॉलेजों में जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग केंद्र सरकार के साथ बातचीत कर परमिशन लेगा। आइए हम आपको बताते हैं कि 30 सितंबर तक पूरी तरह क्या बंद रहेगा…

सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क पूरी तरह बंद रहेंगे। अंतर्राष्ट्रीय हवाई यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि कोई भी राज्य सरकार राज्य से लेकर गांव के स्तर तक अपने आप लॉकडाउन लागू नहीं कर सकती है, इसके लिए उसको केंद्र सरकार से परमिशन लेनी होगी । राज्य के अंदर व्यक्तियों और सामान के एक जगह से दूसरी जगह जाने पर किसी तरह की कोई रोक नहीं लगाई जाएगी, इसी तरह एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर भी किसी तरह की रोक नहीं होगी। आपको बता दें कि केंद्र की इस गाइडलाइन के मार्गदर्शन के अनुसार अब राज्य सरकार और जिला प्रशासन गाइडलाइन जारी कर इसे कार्यान्वित करेंगे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media