महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल, एनसीपी के अपोजिशन लीडर उप मुख्यमंत्री बन सरकार में शामिल, चाचा-भतीजे का विवाद फिर आया सामने
2 July. 2023. National Desk. महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल चरम पर हो गई है यहां शरद पवार की एनसीपी में भारी टूट हो गई है, शरद पवार के भतीजे अजीत पवार, एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल सहित कई नेता एकनाथ शिंदे की शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन वाली सरकार में शामिल हो गए हैं। अजित पवार ने दावा किया है कि पूरी एनसीपी उनके साथ है।
वहीं दूसरी ओर शरद पवार ने दावा किया है कि एनसीपी पर अभी भी उनका वर्चस्व और जो लोग टूट कर गए हैं वह एनसीपी के साथ नहीं है। अजित पवार तीसरी बार 5 साल के कार्यकाल के दौरान उप मुख्यमंत्री बने हैं, इससे पहले वह उद्धव सरकार में, कांग्रेस एनसीपी और शिवसेना उद्धव सरकार में और बीजेपी की सरकार में उप मुख्यमंत्री बन चुके हैं।
अजित पवार के साथ एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल सहित नौ लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली है, अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है, हाल ही में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना में इसी तरह टूट हो गई थी और उसके बाद एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और बीजेपी मिलकर महाराष्ट्र में सरकार चला रहे हैं।
दरअसल अजीत पवार शरद पवार के भतीजे हैं और कुछ पिछले कई सालों से अजित पवार के नेतृत्व में, शरद पवार और अजीत पवार के बीच एनसीपी में सियासी जंग चल रही थी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)