Skip to Content

Video चीन को सबसे कड़ा जवाब दिया पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में, क्या कहा देखिए

Video चीन को सबसे कड़ा जवाब दिया पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में, क्या कहा देखिए

Closed
by June 28, 2020 News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अकाशवाणी के अपने मन की बात कार्यक्रम की 13 वीं कड़ी में देशवासियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में खास तौर पर लद्दाख में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा लद्दाख में भारत की भूमि पर, आँख उठाकर देखने वालों को, करारा जवाब मिला है, उन्होंने कहा कि भारत मित्रता निभाना जानता है, तो आँख-में-आँख डालकर देखना और उचित जवाब देना भी जानता है। आगे देखिए पूरा वीडियो…..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की सीमाओं पर आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। मन की बात कार्यक्रम में जनता से रूबरू होते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लद्दाख में भारत की भूमि पर आँख उठाकर देखने वालों को हमारे जवानों ने करारा जवाब दिया है। लद्दाख में भारत की भूमि पर, आँख उठाकर देखने वालों को, करारा जवाब मिला है। भारत, मित्रता निभाना जानता है, तो, आँख-में-आँख डालकर देखना और उचित जवाब देना भी जानता है। हमारे वीर सैनिकों ने दिखा दिया है कि वो कभी भी माँ भारती के गौरव पर आँच नहीं आने देंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने देखा होगा, जिनके बेटे शहीद हुए, वो माता-पिता, अपने दूसरे बेटों को भी, घर के दूसरे बच्चों को भी, सेना में भेजने की बात कर रहे हैं, बिहार के रहने वाले शहीद कुंदन कुमार के पिताजी के शब्द तो कानों में गूँज रहे हैं, वो कह रहे थे, अपने पोतों को भी, देश की रक्षा के लिए, सेना में भेजूंगा। यही हौंसला हर शहीद के परिवार का है, वास्तव में, इन परिजनों का त्याग पूजनीय है। भारत-माता की रक्षा के जिस संकल्प से हमारे जवानों ने बलिदान दिया है, उसी संकल्प को हमें भी जीवन का ध्येय बनाना है, हर देश-वासी को बनाना है। हमारा हर प्रयास इसी दिशा में होना चाहिए, जिससे, सीमाओं की रक्षा के लिए देश की ताकत बढ़े, देश और अधिक सक्षम बने, देश आत्मनिर्भर बने – यही हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी । प्रधानमंत्री ने और क्या कहा मन की बात कार्यक्रम में , देखिये….

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें) 

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media