Skip to Content

जातिवाद का जहर बेचते हैं और कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन कर रहे हैं, विपक्षी एकजुटता की कोशिश पर पीएम मोदी का हमला

जातिवाद का जहर बेचते हैं और कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन कर रहे हैं, विपक्षी एकजुटता की कोशिश पर पीएम मोदी का हमला

Closed
by July 18, 2023 News

18 July. 2023. New Delhi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोर्ट ब्लेयर के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का उद्घाटन करते वक्त देश में एकजुटता की कोशिश कर रहे विपक्ष पर करारा हमला किया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों में हमारा भारत कहीं से कहीं पहुंच सकता था। हम भारतीयों के सामर्थ्य में कभी कोई कमी नहीं रही है। लेकिन सामान्य भारतीय के इस सामर्थ्य के साथ भ्रष्टाचारी और परिवारवादी पार्टियों ने अन्याय किया। आज देश के लोग 2024 के चुनाव में फिर एक बार हमारी सरकार वापस लाने का मन बना चुके हैं, निर्णय ले चुके हैं। ऐसे में भारत की बदहाली के जिम्मेदार कुछ लोग अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों को एक फ्रेम में देखकर देश की जनता कह रही है कि ये तो कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन हो रहा है। इनका प्रोडक्ट है 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की गारंटी। ये लोग अपनी दुकान पर जातिवाद का जहर बेचते हैं और असीमित भ्रष्टाचार करते हैं। आजकल ये लोग बेंगलुरु में जुटे हैं और कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि “इन्हें देखकर मुझे एक कविता की कुछ लाइनें याद आ गई है, जो अवधी भाषा में लिखी गई है – गाइत कुछ है, हाल कुछ है, लेबल कुछ है, माल कुछ है। 24 के लिए 26 होने वाले राजनीतिक दलों पर ये बिल्कुल सटीक बैठता है।”

पीएम मोदी ने कहा कि “ये लोग देश के लोकतंत्र और संविधान को अपना बंधक बनाना चाहते हैं। इनके लिए मैं ये ही कहना चाहूंगा – नफरत है घोटाले हैं, तुष्टीकरण है मन काले हैं, परिवारवाद की आग के दशकों से देश हवाले है।”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि इनके लिए देश के गरीबों के बच्चों का विकास नहीं बल्कि अपने बच्चों और भाई-भतीजों का विकास मायने रखता है। इनकी एक ही विचारधारा और एजेंडा है – अपना परिवार बचाओ, परिवार के लिए भ्रष्टाचार बढ़ाओ। ये जो जमात इकट्ठी हुई है, उनके कुनबे में बड़े से बड़े घोटालों पर, अपराधों पर इनकी जुबान बंद हो जाती है। जब किसी एक राज्य में इनके कुशासन की पोल खुलती है, तो दूसरे राज्यों के ये लोग फौरन उसके बचाव में तर्क देने लगते हैं। कहीं बाढ़ घोटाला होता है, किसी का अपहरण होता है तो कुनबे के सारे लोग चुप हो जाते हैं। कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव में सरेआम हिंसा हुई, लगातार खून-खराबा हो रहा है, इस पर भी इन सबकी बोलती बंद है। कांग्रेस और लेफ्ट के अपने कार्यकर्ता वहां खुद को बचाने की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन कांग्रेस और लेफ्ट के नेताओं ने अपने स्वार्थ में वहां अपने कार्यकर्ताओं को भी मरने के लिए छोड़ दिया है। राजस्थान में बेटियों से अत्याचार हो या परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हों, इन्हें कुछ दिखाई नहीं पड़ता। परिवर्तन की बातें करके जनता से विश्वासघात करके जब करोड़ों का शराब घोटाला करते हैं, तो ये कुनबा फिर उन्हें कवर देने लगता है। तमिलनाडु में भ्रष्टाचार और घोटाले के अनेक मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन इनके कुनबे के सारे दलों ने पहले ही सबको क्लीनचिट दे दी है। इन लोगों की साजिशों के बीच हमें देश के विकास के लिए खुद को समर्पित रखना है।

दरअसल 2024 के लोकसभा चुनाव के सिलसिले में कांग्रेस सहित 26 विपक्षी दलों ने विपक्ष को एकजुट करने के सिलसिले में बैठक की और इंडिया नाम का गठबंधन बनाया, वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के 38 दलों ने भी बैठक की। एनडीए और विपक्ष की बैठक के कारण देश का सियासी माहौल भी गरमा गया है, इसी सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर करारा हमला किया।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media