Skip to Content

उज़्बेकिस्तान के समरकंद पहुंचे पीएम मोदी, रूस, चीन और पाकिस्तान भी रहेंगे मौजूद, बताया क्या है एजेंडा

उज़्बेकिस्तान के समरकंद पहुंचे पीएम मोदी, रूस, चीन और पाकिस्तान भी रहेंगे मौजूद, बताया क्या है एजेंडा

Closed
by September 15, 2022 News

15 September. New Delhi/ Samarkand. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार देर शाम उज्बेकिस्तान के शहर समरकंद पहुंचे, यहां प्रधानमंत्री शुक्रवार सवेरे से शुरू होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) देशों के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे। एससीओ में चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान शामिल हैं, ईरान भी इस संगठन में शामिल होने वाला है, वैसे तो इस संगठन की भूमिका सदस्य देशों के बीच व्यापार, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने में रही है, लेकिन वर्तमान परिप्रेक्ष्य में यह बैठक काफी महत्वपूर्ण हो गई है, क्योंकि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे टकराव और चीन और ताइवान के बीच चल रहे टकराव के कारण दुनिया में उभरते कूटनीतिक समीकरणों को देखते हुए सभी की नजरें इस बैठक पर लगी हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समरकंद जाने से पहले एक महत्वपूर्ण वक्तव्य भी दिया।

समरकंद जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वक्तव्य में कहा कि “मैं उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति महामहिम शावकत मिर्जियोयेव के आमंत्रण पर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए समरकंद का दौरा करूंगा।

एससीओ शिखर सम्मेलन में, मैं सामयिक, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों, एससीओ के विस्तार और संगठन के भीतर बहुआयामी एवं पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और गहरा बनाने के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए उत्सुक हूं। उज़्बेक अध्यक्षता के तहत व्यापार, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्रों में आपसी सहयोग के बारे में कई निर्णय लिए जाने की संभावना है।

मैं समरकंद में राष्ट्रपति मिर्जियोयेव से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं। मैं 2018 में उनकी भारत यात्रा को याद करता हूं। उन्होंने 2019 में वाइब्रेंट गुजरात समिट में भी सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लिया था। इसके अलावा, मैं शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले कुछ अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करूंगा।”

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media