Skip to Content

Mahakal Lok उज्जैन में पीएम मोदी ने श्री महाकाल लोक का लोकार्पण किया, उत्तराखंड में लाइव देखा गया कार्यक्रम

Mahakal Lok उज्जैन में पीएम मोदी ने श्री महाकाल लोक का लोकार्पण किया, उत्तराखंड में लाइव देखा गया कार्यक्रम

Closed
by October 11, 2022 News

11 Oct. 2022. Ujjain/ Dehradun. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना के प्रथम चरण का लोकार्पण किया, 856 करोड़ रुपए की लागत से बने इस प्रथम चरण के लोकार्पण के बाद अब महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन का क्षेत्रफल 2 हेक्टेयर से बढ़कर 20 हेक्टेयर हो गया है। साथ ही इस कॉरिडोर में भगवान शिव और सनातन हिंदू धर्म से जुड़े कई नए प्रतीकों को सजाया गया है। यहां महाकाल पथ में 108 स्तंभ हैं जो भगवान शिव के आनंद तांडव स्वरूप (नृत्य रूप) को दर्शाते हैं। महाकाल पथ के किनारे भगवान शिव के जीवन को दर्शाने वाली कई धार्मिक मूर्तियां स्थापित की गई हैं। इस पथ के साथ-साथ बने भित्ति चित्र शिव पुराण में वर्णित सृजन के कार्य, गणेश के जन्म,  सती और दक्ष की कहानियों पर आधारित है। इस प्लाजा का क्षेत्रफल 2.5 हेक्टेयर में फैला हुआ है और एक ये कमल के तालाब से घिरा हुआ है जिसमें पानी के फव्वारे के साथ शिव की मूर्ति है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सर्विलांस कैमरों की मदद से इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा इस पूरे परिसर की चौबीसों घंटे निगरानी की जाएगी।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना भी की। जब प्रधानमंत्री नंदी द्वार से श्री महाकाल लोक तक पहुंचे तो पारंपरिक धोती पहने हुए थे। आंतरिक गर्भगृह में पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने पूजा और दर्शन किए और मंदिर के पुजारियों की उपस्थिति में भगवान श्री महाकाल के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना की।

आरती करने और पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री आंतरिक गर्भगृह के दक्षिणी कोने में बैठ गए और मंत्रों का जाप करते हुए ध्यान किया। प्रधानमंत्री नंदी प्रतिमा के बगल में भी बैठे और हाथ जोड़कर प्रार्थना की।

इसके बाद एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि “किसी राष्ट्र का सांस्कृतिक वैभव इतना विशाल तभी होता है जब उसकी सफलता का परचम विश्व पटल पर लहरा रहा होता है और सफलता के शिखर तक पहुँचने के लिए भी ये जरूरी है कि राष्ट्र अपने सांस्कृतिक उत्कर्ष को छुए, अपनी पहचान के साथ गौरव से सर उठाकर के खड़ा हो जाए। इसीलिए आजादी के अमृतकाल में भारत ने गुलामी की मानसिकता से मुक्ति और अपनी विरासत पर गर्व जैसे पंचप्राण का आह्वान किया है। इसीलिए आज अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण पूरी गति से हो रहा है। काशी में विश्वनाथ धाम भारत की सांस्कृतिक राजधानी का गौरव बढ़ा रहा है। सोमनाथ में विकास के कार्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। उत्तराखंड में बाबा केदार के आशीर्वाद से केदारनाथ-बद्रीनाथ तीर्थ क्षेत्र में विकास के नए अध्याय लिखे जा रहे हैं। आजादी के बाद पहली बार चारधाम प्रोजेक्ट के जरिए हमारे चारों धाम ऑल वेदर रोड्स से जुड़ने जा रहे हैं। इतना ही नहीं, आजादी के बाद पहली बार करतारपुर साहिब कॉरिडॉर खुला है, हेमकुंड साहिब रोपवे से जुड़ने जा रहा है। इसी तरह स्वदेश दर्शन और प्रासाद योजना से देशभर में हमारी आध्यात्मिक चेतना के ऐसे कितने ही केन्द्रों का गौरव पुनर्स्थापित हो रहा है। और अब इसी कड़ी में ये भव्य, अतिभव्य महाकाल लोक भी अतीत के गौरव के साथ भविष्य के स्वागत के लिए तैयार हो चुका है।”

महाकाल लोक के लोकार्पण के इस कार्यक्रम को देश विदेशों में लाइव देखा गया, उत्तराखंड में भी इस कार्यक्रम को लाइव देखा गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को टपकेश्वर महादेव मंदिर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए श्री महाकालेश्वर उज्जैन में महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम का वर्चुअल रूप से अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण देश के अंतर्गत धर्म संस्कृति को संवारने एवं उन्हें मजबूती प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है, उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही केदारनाथ धाम, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भव्य एवं दिव्य निर्माण कार्य हुआ है, साथ ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद महाकाल मंदिर का भव्य रूप देखने को मिलेगा।

भवाली में केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट और दूसरे लोगों ने कार्यक्रम को लाइव देखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश मे सनातन का संदेश दे भारत को परम् वैभव की तरफ ले जा रहे हैं, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने मंगलवार प्रधानमंत्री द्वारा उज्जैन में भव्य महाकाल लोक कॉरिडोर के लोकार्पण अवसर पर यह बात कही, कहा कि देश अपने परम वैभव की तरफ बड़ रहा है, आज सनातन धर्म का लोहा पूरी दुनिया मान रही है, जो सबके प्रति सदभाव रखता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बाबा शिव के परम् भक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केदारनाथ व काशी से भी अत्यंत प्रेम है, जिसके विकास में प्रधानमंत्री ने कहीं कोई कमी नही छोड़ी है।यहां आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ उज्जैन स्थित महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पणकार्यक्रम को टी वी पर लाइव देखा। कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्य, नीमा बिष्ट, भावना मेहरा, उमा पढालनी, प्रगति जैन, मोहन सिंह बिष्ट, राजेन्द्र पाठक, शिवांशु जोशी, राजेन्द्र कपिल, प्रकाश आर्य, नरेश पांडेय, नंद किशोर पांडेय, गोपाल रावत, सचिन गुप्ता, नीमा, वर्षा आर्य, मीना बिष्ट, ललित भट्ट, कबीर साह, हितेश साह, अमान मालिक, तरुण कुमार, बालम चंद्रा, अरमान कुरेशी आदि मौजूद रहे।

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान महाकाल मंदिर उज्जैन मंदिर का 350 करोड़ की लागत से भव्य गलियारे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्दघाटन किया, जिसको बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और दूसरे नेताओं ने कार्यकर्ताओं सहित वर्चुअल माध्यम से कैंट विधानसभा के राम मंदिर में देखा।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान महाकाल के मंदिर के भव्य गलियारा का उद्धघाटन आज हुआ है, हमने पिछले 8 वर्षों के कार्यकाल में वाराणसी, केदारनाथ जैसे अनेकों तीर्थ स्थलों का कायाकल्प होते हुए देखा और ये सब तब ही सम्भव हो पाया जब देश मे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है। हमने सबका साथ सबका विकास की विचारधारा को सार्थक करते हुए चौमुखी विकास किया है ।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ टिहरी सांसद श्रीमती महारानी राज्य लक्ष्मी शाह, कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर, प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा जोगेंद्र सिंह पुंडीर, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल, मंडल महामंत्री संतोष कोठियाल, मंडल महामंत्री सुमित पांडे, मंडल महामंत्री शेखर नौटियाल, रियल सेठ, संजय सिंघल, सूरज बिष्ट, वत्सल कुमार, युदेश यादव, विकास बेनिवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media