Skip to Content

1971 भारत-पाक युद्ध के 50 साल, पीएम मोदी ने रौशन की स्वर्णिम विजय मशाल, तस्वीरें देखिए

1971 भारत-पाक युद्ध के 50 साल, पीएम मोदी ने रौशन की स्वर्णिम विजय मशाल, तस्वीरें देखिए

Closed
by December 16, 2020 All, News

1971 के भारत-पाक युद्ध के 50 साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर स्वर्णिम विजय मशाल प्रज्वलित की।

प्रधानमंत्री मोदी के स्वर्णिम विजय मशाल प्रज्वलित करने के साथ ही 1971 के भारत-पाक युद्ध के 50 साल पूरे होने पर किए जा रहे कार्यक्रमों की भी शुरुआत हो गई है। दिसंबर 1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान की कड़ी हार हुई थी और एक नए राष्ट्र बांग्लादेश का जन्म हुआ था इसी युद्ध के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर देशभर में किए जाने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत आज से हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक स्थित अमर जवान ज्योति से चार मशालों को प्रज्वलित किया, इन मशालों को देशभर के कोने कोने में ले जाया जाएगा।

इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी उपस्थित थे, प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

आज से शुरू होने वाले कार्यक्रमों के तहत देशभर में इस युद्ध के परमवीर चक्र, महावीर चक्र विजेताओं के गांव में इन मशालों को ले जाया जाएगा। वहीं इस युद्ध से जुड़े विभिन्न युद्ध स्थलों और शहीदों के गांव से मिट्टी को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक तक भी लाया जाएगा। These Mashaals will be carried to various parts of the country including to villages of Param Vir Chakra and Maha Vir Chakra Awardees of 1971 War. Soil from the villages of these Awardees and from areas where major battles were fought in 1971 are being brought to the NWM. Various commemorative events will be conducted pan-India wherein war Veterans and Veer Naris will be felicitated and events like band displays, seminars, exhibitions, equipment displays, film festivals, conclave and adventure activities are planned.

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media