Skip to Content

एनसीसी अचीवर्स अवार्ड 2024 की जूरी कमेटी की बैठक संपन्न, देशभर के 22 पूर्व कैडेटों को किया जाएगा एनसीसी अचीवर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित

एनसीसी अचीवर्स अवार्ड 2024 की जूरी कमेटी की बैठक संपन्न, देशभर के 22 पूर्व कैडेटों को किया जाएगा एनसीसी अचीवर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित

Closed
by July 5, 2024 News

5 July. 2024. New Delhi. दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज में एनसीसी अचीवर्स अवार्ड 2024 की जूरी कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जूरी कमेटी ने देशभर के 22 पूर्व एनसीसी कैडेटों के नाम पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी है। एनसीसी अचीवर्स अवार्ड 2024 की जानकारी देते हुए एनसीसी एलुमनी क्लब के अध्यक्ष गिरीश निशाना ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनसीसी के स्थापना दिवस पर आगामी 15 जुलाई को एनसीसी अचीवर्स अवार्ड 2024 का आयोजन नई दिल्ली में किया जाएगा। इस अचीवर्स अवार्ड के लिए इस बार कुल 824 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से जूरी कमेटी ने 22 नामों पर अपनी अंतिम मोहर लगा दी है।

अवार्ड पाने वालों में जेएनयू की वाइस चांसलर प्रो. शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित, पीआईबी की महानिदेशक और भारतीय सूचना सेवा की वरिष्ठ अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़, राष्ट्रपति अवॉर्डी डॉ. भगवती एम ओझा, भारतीय जनसंचार संस्थान पूर्वोत्तर क्षेत्रीय परिसर आइजोल के क्षेत्रीय निदेशक प्रो. एन. सुशील कुमार सिंह, वॉव फेक्टर इंडिया और वॉव गो ग्रीन के प्रबंध निदेशक डॉ. शंकर गोयनका, 2 दिल्ली गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुदेश रजौरा, नॉर्थन कमांड में एक यूनिट की कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नूतन छिल्लर, दिल्ली सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ फोरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ में अधीक्षक वेद प्रकाश, नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो में सहायक निदेशक हेमंत प्लास, दिल्ली पुलिस में सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रशेखर, डीडी न्यूज़ में वरिष्ठ संवाददाता अजीत द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार श्यामल सिन्हा, सीएमआऱ ग्रीन के उप महाप्रबंधक अनुराग दुबे, रोयल सुंदरम इंश्योरेंस के सहायक प्रबंधक कमल सुंदर राज, केरल पीआरएनएसएस कॉलेज में असि. प्रोफेसर और एडमिशन कमेटी के इंचार्ज डॉ. सुमिथ पीवी, इंडियन स्कूल ऑफ हॉस्पिटेलिटी ग्रुरूग्राम के असि. प्रोफेसर और लाइब्रेरियन डॉ. दीपक शर्मा, भारती कॉलेज में असि. प्रोफेसर और सोशल वर्कर डॉ. खुशी चौधरी, केनरा बैंक छत्तीसगढ़ में सहायक शाखा प्रबंधक यतिन सरीन, चीफ ऑफिसर सतीश शर्मा, एएपीसी के प्रबंधक (एचआर) दिलीप कुमार चौरसिया, जीटीबी हॉस्पिटल में सर्जरी के डॉ. धनंजय और यूथ फॉर नेशन के निदेशक निखिल रंजन के नाम शामिल हैं।

इस जूरी कमेटी में मेजर डॉ एस के कौशिक, चीफ ऑफिसर पीपी सिंह, रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड के उपाध्यक्ष सुधीर सिसोदिया, संस्कृति मंत्रालय से जितेंद्र कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे जबकि डीएवी श्रेष्ठ विहार स्कूल की प्रिंसिपल सुहासिनी नाथ, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप महाजन और निहाल सिंह, रवि ज्ञान चौधरी और कैप्टन गौरव राठौर वर्चुअल रुप से जुड़े। इस मौके पर एनसीसी एलुमनी क्लब के अध्यक्ष गिरीश निशाना, सीनियर जीसीआई निवा सिंह, कार्यकारी सदस्य निखिल रंजन आदि मौजूद रहे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media