Skip to Content

चीन से तनाव के बीच 5 राफेल वायुसेना में शामिल, रक्षामंत्री राजनाथ का दुश्मन को कड़ा संदेश

चीन से तनाव के बीच 5 राफेल वायुसेना में शामिल, रक्षामंत्री राजनाथ का दुश्मन को कड़ा संदेश

Closed
by September 10, 2020 News

अंबाला का आसमान उस वक्त भारतीय वायु सेना का शक्ति प्रदर्शन का केंद्र बन गया जब विधिवत 5 रफाल लड़ाकू विमानों को वायुसेना में शामिल किया गया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पारले भी मौजूद थी। यहां सबसे पहले सर्वधर्म प्रार्थना की गई, उसके बाद वायुसेना के विमानों और हेलीकॉप्टरों ने एक एयर शो में हिस्सा लिया। फिर रफाल को वाटर कैनन सैलूट देकर विधिवत वायुसेना में शामिल किया गया।

इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन का नाम लिए बिना उसे कड़ा संदेश देते हुए कहा आज इनका induction, पूरी दुनिया, ख़ासकर हमारी संप्रभुता की ओर उठी निगाहों के लिए एक “बड़ा और कड़ा” संदेश है। हमारी सीमाओं पर जिस तरह का माहौल हाल के दिनों में बना है, या मैं सीधा कहूँ कि बनाया गया है, उनके लिहाज़ से यह induction बहुत अहम है। रक्षामंत्री ने कहा कि हमारी responsibilities केवल अपनी Territorial Boundaries तक ही सीमित नहीं हैं, हम Indo-Pacific region और Indian Ocean Region में भी लगातार एक जिम्मेदार देश के रुप में विश्व शांति एवं अंतराष्ट्रीय community के साथ परस्पर सहयोग के लिये committed हैं।

दरअसल भारत ने फ्रांस से आधुनिक रफाल लड़ाकू विमान खरीदे हैं जो हर तरह के वातावरण में दुश्मन को कड़ा जवाब देने में सक्षम हैं।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media